Education Minister Ramesh Pokhriyal ने परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ की बात | वनइंडिया हिंदी

2020-12-10 194

Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank has interacted with students, teachers and parents through a live session. He came live and responded to questions from students and parents through a webinar. Education Minister Ramesh Pokhriyal talked about board exams and competitive exams. Addressing everyone, he said that the way in which you have successfully taken life forward by adopting change in this challenging time, it is very important in itself.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव सेशन के जरिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की है। उन्होंने वेबिनार के जरिए लाइव आकर छात्रों और अभिभावकों के सवालों का जवाब दिया।शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में परिवर्तन को अपनाते हुए जिस तरह सफलतापूर्वक तरीके से आपने जीवन को आगे बढ़ाया है, वो अपनेआप में काफी महत्वपूर्ण है।

#RameshPokhriyal #CBSEExams

Videos similaires